गुड़गांव, जुलाई 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा सरकार की दीनदयाल योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे की राशि दिलवाने के बदले कमीशन मांगने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक मारुति ब्रेजा कार बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है ताकि उनके अन्य साथियों और इस तरह की अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके। 28 जून को जमालपुर पुलिस चौकी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 2024 में उसके बड़े भाई का देहांत हो गया था। भाई का परिवार बीपीएल कार्ड धारक होने के कारण उसकी भाभी ने सरकार की दीनदयाल स्कीम के तहत पांच लाख रुपये के मुआवजे के लिए आवेदन किया था। हरियाणा सरकार की तरफ से यह राशि मंजूर भी हो गई थी, लेकिन भाभी का...