बिजनौर, जनवरी 14 -- सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता कर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाकर मृतकों का अंतिम संस्कार कराया।हल्दौर पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दे कि सोमवार की शाम को ग्रा। रुखड़ियो निवासी प्रशांत कुमार पुत्र ओमप्रकाश अपनी माता बीना को बाइक पर बैठाकर घर वापस आ रहा था। बिलाई शुगर मिल के पास सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गयी। मामले में हल्दौर पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे पंकज की तहरीर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बताया जाता है कि मंगलवार की प्रातः को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद गाँव लाया गया।...