आरा, फरवरी 12 -- उदवंतनगर, संवाद सूत्र। कसाप गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में 119 ए पटना- सासाराम फोर लेन के हितवद्ध किसानों ने कैप्टन कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक किया। मुआवजा भुगतान में सरकार व नेशनल हाइवे अथॉरिटी की मनमानी पर पुनर्विचार करने की मांग की। मौजूद किसान सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि पटना- सासाराम फोर लेन में अधिकांशतः आवासीय व व्यवसायिक जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जबकि कृषि योग्य भूमि का दर दिया जा रहा है। गजट में आवासीय दिखाया गया और उसके बाद भी भूमि के वर्तमान स्थिति के अनुसार केन्द्र सरकार ने सड़क निर्माण में अधिग्रहित किए जाने वाले जमीन का रजिस्ट्रेशन दर से चार गुणा दर देने की घोषणा की है। इसके बाद भी भू-अर्जन कार्यालय मनमानी दर दे रहा है। किसानों ने बाजार दर से अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान करने...