बागपत, सितम्बर 15 -- यमुना नदी में आए तेज उफान के कारण बागपत जिले में किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है। प्रभावित किसानों ने उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। किसानों की समस्या को लेकर बिनौली ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित किसानों के हित में मुआवजा दिलाने की मांग की और साथ ही भविष्य में ऐसी आपदाओं से किसानों को बचाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...