भदोही, फरवरी 7 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। मुआवजे की मांग लेकर किसानों की बैठक गुरुवार को धनापुर कंधिया रेलवे फाटक के पास हुई। इसमें मुआवजे की मांग लेकर किसानों ने आवाज मुखर की। जब तक सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक निर्माण कार्य के विरोध का निर्णय लिया गया। इस दौरान किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा निर्माण के ऐसे भूखडों को ले लिया गया है, जिनका मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है। मुआवजे की मांग लेकर जब किसान संबंधित अधिकारियों से वार्त कर रहे हैं तो सही जवाब नहीं दिया जा रहा है। कृषकों को अधिकारियों द्वारा भ्रमित भी किया जा रहा है जिससे रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों ने चेताया कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक विरोध चलता रहेगा। इस मौके पर इंद्रदेव पाल, अमृतलाल मौर्य, श्रीरामचंद्र प...