चंदौली, जून 3 -- बबुरी(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हाईवे किनारे स्थित अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा से शुरू होकर बिहार और झारखंड तक भारत माला एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है। पीडीडीयू तहसील के रेवसा से होकर बहेरा होते हुए आगे बिहार में यह सड़क जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को कार्यदायी संस्था की ओर से बहेरा गांव में सड़क निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीण और किसान मुआवजे की मांग को लेकर विरोध में उतर आए। हंगामे और बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ ही एसडीएम सदर दिव्या ओझा, राज्यसभा सांसद साधना सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंच गए। किसानों का कहना था कि सड़क निर्माण जिन किसानों की जमीन जा रही है उसका बिना मुआवज़ा दिए ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। इससे नाराज़ किसानों ने विरोध करते हुए निर्माण कंपनी के कर्मचार...