मथुरा, जून 22 -- अलवर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजे की मांग को लेकर मौरा के निकट किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझा कर ट्रैक को खाली कराया। अलवर रेलवे लाइन के दौहरी करण का कार्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया गया है। मौरा गांव के किसानों का कहना है कि उनका गांव नगर निगम की परिधि में आता है। रेलवे उनकी जमीन का मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र के अनुपात में दिया जा रहा है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है। इसी मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन सुनील के नेतृत्व में कई दिन से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सैंकड़ों की तादात में ग्रामीण मोरा रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 7 पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इसका पता चलते ह...