अमरोहा, दिसम्बर 10 -- करंट की चपेट में आकर हुई राजमिस्त्री की मौत पर गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। मुआवजा नहीं मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी। सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बाकीपुर निवासी राजमिस्त्री बलबीर उर्फ बब्लू की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। घटना गांव तखतपुर में एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान हुई थी। बलबीर मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गए थे। हादसे की सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजन शव घर लाए व मुआवजे की मांग ...