मेरठ, नवम्बर 18 -- मवाना। कस्बे की मिल रोड पर गोल्डन मंडप से बारात चढ़ाकर वापस आ रही घोड़ा बग्गी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में घोड़ी बग्गी चालक के परिजनों ने सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर मवाना की मिल रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। क्षेत्र के ग्राम जंधेड़ी निवासी हरवीर ने शादी ब्याह में बारात चढ़ने वाली घोड़ी बग्गी बना रखी है। इस पर हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना निवासी रामपाल नौकरी करता है। रविवार शाम मवाना के एक विवाह मंडप से बारात चढ़ने के बाद रामपाल व हरवीर वापस लौट रहे थे जैसे ही परीक्षितगढ़ मार्ग पर किला बस स्टैंड के सामने पहुंचे तभी परीक्षितगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बग्गी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे घोड़ी का एक पैर टूट गया और चोटें भी आई हैं। साथ ही बग्गी भी क्षतिग्रस्त ...