फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 5 -- शमसाबाद, संवाददाता। पिकअप की टक्कर से मंगलवार की देर शाम एक ग्रामीण की मौत हो गयी। घटना से गुस्साये परिजनों ने तीन घंटे तक शव नहीं उठने दिया, मुआवजे की मांग की। एसडीएम ने पहुंचकर परिजनों को भरोसा दिया तब वह माने। अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। चिलसरा गांव निवासी संजीत पाल रात में अपने घर से फर्रुखाबाद जा रहे थे। रास्ते में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार संजीत की मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग पहुंच गए थे और जब पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजनो ने मुआवजे की मांग कर दी। पुलिस ने तीन घंटे कवायद की। एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार नाराज परिजनों के बीच पहुंचे। परिजनों ने कहा कि पांच बीघा भूमि का पट्टा दिया जाये। इसके साथ ही साथ पंा...