कटिहार, जून 14 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज कटिहार-सपनी मुख्य सड़क के प्रखंड मुख्यालय समीप शुक्रवार को आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले घायल व्यक्ति के मुआवजे को लेकर प्रशासन के विरुद्ध पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया। विगत 30 मई को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। सेमापुर काबरकोठी अपने घर से ससुराल हसनगंज नारियलबाड़ी 30 मई को बाइक से आने के क्रम में रामा चौक के पास हसनगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने शिवजी उरांव को टक्कर मार दिया था। जिसमें कि ट्रैक्टर की टक्कर से उसका दया पांव फैक्चर व कई जगह पर गंभीर चोटें आई थी। जिसका इलाज कटिहार के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद घायल शिवाजी उरांव के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कोई पहल नहीं होने पर अखिल ...