पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कोल माइंस कंपनी द्वारा निश्चिंतपुर मौजा में अधिग्रहित किए गए जमीन के एवज में मुआवजा नहीं मिलने पर रैयतों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान रैयतों ने स्थल पर एक अस्थायी झोपड़ी का भी निर्माण किया। रैयतों के प्रदर्शन का आजसू का भी समर्थन मिला। आजसू जिला अध्यक्ष आलोक जॉय पॉल के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच कर कोयला परिवहन को रोक दिया। आजसू जिला अध्यक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों की मजबूरी से उपजा जन आक्रोश बताया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित रैयत द्वारा कई बार जिला प्रशासन, अंचल कार्यालय एवं कंपनी प्रबंधन को लिखित रूप से अवगत कराया गया, बावजूद इसके आज तक न तो उचित मुआवज़ा दिया गया, न ही भूमि अधिग्रहण की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-ब...