सोनभद्र, नवम्बर 22 -- म्योरपुर/विण्ढमगंज, हिंदुस्तान संवाद। मुआवजे और टॉक्सिलाजिकल लैब की मांग को लेकर कोन ब्लाक के कुड़वा और कचनरवा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने फ्लोरोसिस पीड़ितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा और जांच के लिए टॉक्सिलाजिकल लैब स्थापित कराए जाने की मांग की है। इस दौरान फ्लोरोसिस पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि कचनरवा के कुछ टोले में पीड़ितों को मुआवजा दिया जाता था। उसी तरह हम लोगों को भी मुआवजा दिया जाए। साथ ही दक्षिणांचल में किसी जगह पर टॉक्सिलॉजिकल लैब का निर्माण कराया जाए। ग्रामीण सीता राम, प्रहलाद, शिव कुमारी ने कहा कि हम लोगों की जांच लखनऊ पीजीआई में ही संभव हो पाती है। पानी की जांच भले ही जिले में हो जाती है, लेकिन बीमारी की जांच लखनऊ ही संभव है। ऐसे में लैब का निर्माण बहुत जरूरी है।...