मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मड़वन। कांटी और मड़वन प्रखंड के किसानों को फसल के मुआवजे से वंचित कर दिया गया है। इससे किसानों में आक्रोश है। किसान नेता महंत मृत्युंजय दास ने शुक्रवार को जिला प्रशासन और विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कांटी-मड़वन को तत्काल मुआवजा योग्य श्रेणी में शामिल करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। अक्टूबर में बारिश के कारण धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। इस आपदा के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...