घाटशिला, दिसम्बर 6 -- बहरागोड़ा। एनएच 18 और 49 की सर्विस रोड बहरागोड़ा में शैक्षणिक संस्थानों के लिए 'मौत का कॉरीडोर' बन गई है। एक तरफ जहां भू-स्वामियों ने लाखों का सरकारी मुआवजा लेने के बावजूद एनएचएआई की अधिग्रहित जमीन पर अवैध व्यावसायिक कब्जा जमा रखा है। वहीं दूसरी ओर एनएचएआई की कथित 'गलत रोड डिजाइनिंग' ने इस सड़क को भारी मालवाहक वाहनों का मुख्य मार्ग बना दिया है। इस दोहरी लापरवाही का सबसे बड़ा खामियाजा बहरागोड़ा महाविद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी भुगत रहे हैं जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। जानकारी के अनुसार, भू-राजस्व विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए चिह्नित जमीनों का भुगतान कई महीने पहले ही कर दिया था। इसके बावजूद कई भू-स्वामियों ने सरकारी खजाने से पैसा लेने के बाद भी एनएचएआई की जमीन खाली नहीं...