बोकारो, जुलाई 11 -- गोमिया। गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से प्रभावित रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए विस्थापित संघर्ष समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति की बैठक पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रभावित रैयत शामिल हुए। समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि फरवरी में मुआवजा भुगतान को लेकर नोटिस मिलने के बावजूद अब तक भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया है। बताया कि मुआवजा वितरण के लिए जरूरी भू-धारी प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से अब तक निर्गत नहीं हुआ है, जिससे न केवल रैयत परेशान हैं, बल्कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मुआवजा भुगतान नहीं हुआ, तो संघर्ष समिति को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। समिति के मुकेश कुमार...