पीलीभीत, फरवरी 23 -- जहानाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग तीस जहानाबाद बाईपास के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर किसानों द्वारा न्यायालय में वाद में दायर करने के बाद भी किसानों के खेतों में खड़े पेड़ काट दिए गए। जब शिकायत की गई तो एक फर्म पर जुर्माना डाल कर मामला रफा दफा कर दिया गया। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अभी हमारा मुआवजा भी नहीं आया है और खेतों में खड़े पेड़ भी काट दिए गए। छोटे शाह निवासी बाकरगंज पर पचास हजार का जुर्माना वन विभाग ने डाला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में चार ठेकेदारों में से केवल एक पर कार्यवाही कर मामला निपटा दिया गय है। पूरे मामले की चर्चा जहानाबाद क्षेत्र में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...