गिरडीह, मई 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगैर मुआवजा के प्रवासी मजदूर का शव लेकर पहुंचे एंबुलेंस और उसके ड्राइवर को पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के कब्जा से 48 घंटे बाद मुक्त किया गया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह संभव हुआ है। कंपनी के द्वारा पीड़ित परिजनों को डेढ़ लाख रुपए मुआवजा राशि दिए जाने की स्वीकृति और भुगतान किए जाने के बाद ग्रामीण और परिजन एंबुलेंस और ड्राइवर को मुक्त करने पर सहमति जताई। इसके बाद एंबुलेंस और ड्राइवर को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि एंबुलेंस और ड्राइवर को पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के कब्जे से सोमवार को मुक्त कर दिया गया है। इधर कुसमरजा के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार महतो ने बताया कि कंपनी के द्वारा मुआवजा के रूप में पीड़ित परिजनों को डेढ़ लाख रुपए दिए गए हैं। बता दें कि ...