चाईबासा, अगस्त 28 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी आरओबी में मुआवजा भुगतान में तेजी लाते हुए कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करने को कहा है। उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला में संचालित विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन एवं हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा भुगतान से संबंधित समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा सिंहपोखरिया-झींकपानी स्टेशन के बीच आरओबी-21, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75ईं (नया राष्ट्रीय राजमार्ग-20) पर केन्दुपोसी-तालाबुरु स्टेशन के बीच आरओबी- 30 के तहत मुआवजा भुगतान से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 75 ईं पर सिंहपोखरिया-झींकपानी स्टेशन के बीच आरओबी-21 के निर्माण के तहत किया जा रहे कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया।...