भभुआ, जनवरी 21 -- भारतमाला परियोजना, एनएच 219 , एनएच-2 के निर्माण की कार्रवाई तेज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना, एनएच 219 , एनएच-2 के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रशासन ने तेज कर दी है। भू-अर्जन की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने और रैयतों को मुआवजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन अब 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाएंगा। सभी सीओ को अपने अंचल के रैयतों से संपर्क करने और हल्का कर्मचारियों को हर रैयत के दरवाजे पर जाकर उनसे आवेदन प्राप्त करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का स्पष्ट निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है! इस पूरे अभियान का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ और भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा किया जाएगा! डीएम से प्राप्त निदेश के आलोक में जिन रैयतों के आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुए ...