गढ़वा, फरवरी 13 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। सोन नदी से जिले के सभी जलाशयों और घरों तक पानी पहुंचाने का काम कर रही कंपनी की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को हरिहरपुर में काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कंपनी कर्मियों पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य ने बताया कि बिना जमीन मालिक को मुआवजा दिए मनमाने तरीके से जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर पाइप बिछा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर पाइप लाइन बिछाई जा रही है उस जमीन पर भविष्य में बेसमेंट निर्माण करना पड़ा तो पाइप लाइन से पानी सप्लाई करने में बाधा उत्पन्न हो जाएगी। ऐसे में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हो सकता है। जमीन मालिकों ने गुरुवार को हरिहरपुर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में लगाए गए पाइप के साइड पर पहुंच कर काम को बं...