भभुआ, अगस्त 29 -- मानपुर, गाजीपुर, जिगना, खैंटी, अकोढ़ी, टेटिहां, ओरा, दुबौली में कैंप मध्यस्थता न्यायालय की ओर से पारित आदेश पर संशोधित पंचाट भेजा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भारत माला परियोजना से बनने वाले वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के लिए अर्जित भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए शुक्रवार को चैनपुर, चांद, भगवानपुर, रामपुर के आठ मौजा में शिविर लगाया गया। डीपीआरओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आर्बिट्रेटर न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में संशोधित पंचायत का अनुमोदन एनएचएआई के परियोजना निदेशक से प्राप्त हुआ है। इस अनुमोदन के आलो में रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए शिविर लगाया जा रहा है, जो छह सितंबर तक चलेगा। शिविर में किसानों से उनकी भूमि संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए जा रहे हैं। वंशावली, एलपीसी शिविर में बनाए जा ...