हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में पूरे राज्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सम्मानित किया जाएगा। सरकार द्वारा पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 17 फरवरी 2025 को यह सम्मान मिलेगा। दिनांक 22 नवंबर, 2022 को जिले के महनार रोड के चांदपुरा ओपी अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटना, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी के त्वरित पहल से मृतक के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान रिकॉर्ड 12 घंटे के अंदर कर दिया गया था। इसी तरह दिनांक 29 जुलाई, 2024 को वैशाली थाना अंतर्गत हुए ट्रक एवं ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में सभी पांच मृतकों के आश्रितों को भुगतान के लिए मोटरयान सड़क दुर्घटना न्यायाधिकरण, प्रमंडल मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के रिकार्ड ...