मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- रामराज। मेरठ-पौडी राजमार्ग के चौड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण किए जाने के बाद भीप सैकड़ों किसानों को मुआवजा नहीं मिला। गांव जीवनपुरी व उजियाली कलां के कई किसानों ने शनिवार को गंगा बैराज पर एकत्र होकर राजमार्ग चौड़ीकरण का काम रूकवा दिया। किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया। इसके बाद फिर से काम शुरू कर दिया गया। मेरठ के बहसूमा से बिजनौर तक मेरठ-पौड़ी राजमार्ग का चौडीकरण किया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा गांव उजियाली कलां व जीवनपुरी के सैकड़ों किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। यहां पुल निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। शनिवार को जीवनपुरी के पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रपाल चौहान के नेतृत्व में दर्जनों किसान बैराज पर पहुंचे। उन्होंने मुआवजा न मिलने पर निर्माण कार्य रु...