गौरीगंज, नवम्बर 27 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग की सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकार द्वारा ग्रामीणों की अधिग्रहीत जमीन व घरों का मुआवजे न मिलने पर गुरुवार को ठेंगहा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी बहुमूल्य जमीन का सड़क चौड़ीकरण को लेकर अधिग्रहण कर लिया गया। लेकिन इसके बदले उन लोगों को मुआवजा नहीं मुहैया कराया गया। कुलदीप शुक्ला आदि ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...