बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गांव जनौरा से होकर गुजर रही मध्य गंग नहर की पटरी में सेह जानवर द्वारा सुरंग बनाने से गत 22 सिंतबर की दोपहर को नहर की पटरी कट गई थी। जिससे गांव पोत के लगभग 40 किसानों की 350 बीघा पकी धान की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई थी। बर्बाद फसल का निरीक्षण कराने व किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी, एडीएम वित्त और मुख्यमंत्री पोर्टल पर किसानों ने शिकायत की थी। शिकायत करने के बाद भी बर्बाद धान की फसल का निरीक्षण न किये जाने से किसानों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश बना हुआ है। किसानों ने मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गत 22 सितंबर को गांव जनौरा के जंगलों में मध्य गंग नहर की लगभग 25 फिट पटरी कट गई थी। नहर में कटान होने के बाद नहर का पानी गांव पोत तक पहुंच गया और लगभग 40 किसानों की लगभग 35...