बलरामपुर, नवम्बर 1 -- तुलसीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई दुकानों और मकानों के पुन: मूल्यांकन की मांग व्यापारियों ने की है। इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मुवावजा निर्धारण करने की आवाज उठाई है। सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि हरैया चौराहा से तुलसीपुर तक बनने वाले फोरलेन मार्ग के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा मनमाने ढंग से मुआवजा निर्धारित किया गया है। कई मकान और दुकानें पूरी तरह अधिग्रहण में चली गई हैं। बावजूद इसके प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। दुकानदारों का कहना है कि अधिग्रहण के दौरान भूमि का वर्गीकरण गलत तरीके से किया गया है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों ...