अररिया, जून 29 -- फुलेन्द्र कुमार मल्लिक अररिया, वरीय संवाददाता वर्ष 2005 में गजट नोटिफिकेशन के जरिये एनएच 57 चौड़ीकरण में नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर, मधुरा, बढ़ेपारा, पलासी के सैकड़ो किसानों की जमीन अधिग्रहित तो कर ली गई लेकिन अब तक कई रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने या बहुत कम मिलने से ये अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। अब तो इनमें विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तर व एनएच प्राधिकरण प्राधिकरण विभाग का चक्कर लगाकर ये रैयत थक चुके हैं। इन रैयतों का आरोप है कि आज तक उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। रैयतों का आरोप है कि पहले पूरा मामला पूर्णिया पीआईयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेशन यूनिट) के अधीन था, लेकिन उसे दरंभा कर दिया गया थ। अब फिर पूर्णिया कर दिया गया है। शुक्रवार को पीड़ित रैयतों के साथ डीएम के जनता दरबार पहुंचे भूस्वामी ओमप्रकाश यादव ने...