बोकारो, अगस्त 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा प्लांट में पिछले 14 जुलाई को कार्य के दौरान मृत गोपाल जयसवाल (55 वर्ष) के परिजन मुआवजा के लिए पिछले तीन दिनों से चंद्रपुरा में भटक रहे हैं मगर उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं। गोपाल यहां पर पीई एरेक्टर्स के अधीन पावर प्लांट में रोटर का काम कर रहा था। इसी बीच कार्य के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसको डीवीसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। यह कंपनी यहां पर भेल के लिए काम कर रही थी। कंपनी के साइट इंचार्ज ने उसके पुत्र प्रदीप को एंबुलेंस की सुविधा देते हुए शव को तत्काल यहां से गांव ले जाने के लिए कहा। प्रदीप अपने पिता के शव को यहां से लेकर गांव चला गया। गांव में श्राद्ध के बाद गुरुवार को अपनी मां, भाई व अन्य के साथ यहां पर मुआवजा और बकाया राशि के लिए पहु...