गया, नवम्बर 20 -- भूस्वामियों को जमीन और कंट्रक्शन के उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण आमस में जीटी रोड चौड़ीकरण का काम सालों से लटका हुआ है। इस कारण यहां पचास प्रतिशत भी निर्माण का काम नहीं हो सका है, जबकि निर्माण का निर्धारित समय निकल रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के करीब 35 गांवों के सैकड़ों रैयत इसकी लड़ाई 2012-13 से लड़ते आ रहे हैं। फिलहाल इनका मामला मगध कमिश्नर के आर्बिटेशन व लोक शिकायत में चल रहा है, जहां से इन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। चंद्रशेखर चौरसिया, गोपाल यादव श्यामगोविंद सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश्वर लाल, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार, नीरज चौरसिया आदि भूस्वामियों ने बताया कि जमीन व कंट्रक्शन के बिना उचित मुआवजा मिले चौड़ीकरण का काम नहीं होने देंगे। इसके लिए उनकी जान क्यों न चली जाए। उन्होंने बताया कि जिस जम...