हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के प्रवासी श्रमिक जगरनाथ सिंह (45) पिता स्व. किटी सिंह की बीते सोमवार को गुजरात के भुज में मौत हो गई थी। गुरुवार को एबुलेंस से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत नावाटांड पहुंचा। शव आने के बाद परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जब लोगों को पता चला कि कंपनी ने बिना मुआवजा दिए शव को भेज दिया है, तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद शव को बिना मुआवजा एबुलेंस से उतारने से इंकार कर दिया। काफी हो-हंगामे को देखते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नियोक्ता कंपनी राजपूत एसोसिएट के प्रतिनिधियों से वार्ता की। जिसमें आगामी सात दिसंबर तक मृतक के आश्रित के खाते में एक लाख रूपया मुआवजा भेजने पर लिखित सहमति बनी। इसके बाद शव को एबुल...