सुपौल, जून 3 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चिकनापट्टी निवासी सह रिटायर्ड सैनिक गंगा प्रसाद ने विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन लाइन (आरओडब्ल्यू) योजना के तहत लगने वाले बेस टावर निर्माण के लिए निज रैयतों के जमीन को अधिग्रहित करने के बाद पीड़ित रैयत को उचित मुआवजा निर्धारण कर भुगतान करने को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में श्री यादव ने कहा कि वह एक रिटायर्ड सैनिक हैं। देशसेवा के बाद वह अपने जीवन-यापन को बेहतर बनाए रखने के लिए आवासीय परिसर और एक निजी स्कूल चलाने के लिए तीन कट्ठा जमीन खरीद की। इस बीच जीएसएस धरहरा गणपतगंज और रेलवे स्टेशन सरायगढ़ के बीच हाई ट्रांसमिशन लाइन निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा निजी रैयतों के जमीन में बेस टावर का निर्माण चल रहा है। वहीं देवीपुर पंचायत में उनके निज चार डिसमिल जमीन में दो टावर बेस प...