बलिया, सितम्बर 30 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर क्षेत्र में हो रहे नेशनल हाईवे (एनएच) के निर्माण कार्य को मलावार गांव के ग्रामीणों ने रोक दिया। उनका आरोप है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए बिना ही काम कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी भूमि सड़क निर्माण में चली गई लेकिन मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। इस संबंध में गांव के उदयनरायण यादव ने एडीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन भुगतान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गायत्री पत्नी शिवकुमार, रामेश्वरी देवी पत्नी जयनारायण, रामप्रकाश, जनार्दन प्रसाद, संतोष कुमार, सुशीला, राजन, राजन, कैलाश शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश प्रजापति आदि को मुआवजा अबतक नहीं दिया गया है। जबकि इनकी जमीन पर निर्माण कार्य जबरन शुरू कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने क...