साहिबगंज, नवम्बर 23 -- उधवा। उधवा प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत बरकत मोड़ के निकट शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बंद करा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बरकत मोड़ के निकट पातु टोला एवं नजरूल टोला के बीच उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। उच्च स्तरीय पुल निर्माण में कुछ रैयतों का जमीन अधिग्रहण हो रहा है। जिसमें रैयतों ने मुआवजा की मांग को लेकर कार्य बंद कर दिया है। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर राधानगर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक हाकिम मुर्मू मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया एवं सुचारु रूप से कार्य शुरु कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...