रुडकी, अप्रैल 26 -- देहरादून दिल्ली हाईवे में खजूरी गांव के पास भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने शनिवार को निर्माण कार्य रोक दिया। किसानों का कहना है कि जब तक पूरा मुआवजा नहीं मिलता हाईवे निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे। प्रशासन की टीम ने शनिवार को दोबारा से भूमि पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। देहरादून दिल्ली हाईवे में खजूरी गांव के कुछ किसानों की जमीन गई थी। हाईवे पर पिछले काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन किसानों ने जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए शनिवार को निर्माण कार्य रोक दिया। खजुरी निवासी प्रदीप त्यागी, राजकुमार, ओमकार, बृजमोहन, मनोज, सतपाल आदि का कहना है कि हाईवे परियोजना के तहत विभाग द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहित भूमि के हिसाब से पूरा मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिल पाय...