भभुआ, जनवरी 21 -- चांद प्रखंड के खैटी व सिहोरिया गांव के किसानों ने की मुआवजा की मांग कहा, सभी जरूरी कागजात जमा करने पर भी मुआवजा नहीं मिल रहा है (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। मुआवजा देने में देर करने से नाराज खैंटी व सिहोरिया गांव के किसानों ने भारत माला परियोजना की एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को बंद कराया। बुधवार को दोपहर किसानों ने मुआवजा नहीं तो एक्सप्रेस-वे नहीं, किसान एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष ने अभिमन्यु सिंह ने कहा भारत माला परियोजना में जब-तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक भारत माला परियोजना का काम नहीं होने देंगे। चार माह से जिला भू अर्जन कार्यालय का चक्कर लगाने पर भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। खैटी गांव के किसान...