पूर्णिया, मई 5 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपतरा निवासी से भू-अर्जन के केस में कमिश्नर कार्यालय से मुआवजा दिलाने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी कर ली गई। इसे लेकर पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पीड़ित रानीपतरा निवासी चंदन कुमार चंचल ने बताया कि उसकी जमीन को सरकार ने सड़क निर्माण में ले ली लेकिन मुआवजा कम देने के कारण उच्च न्यायालय पटना में एक केस किया था। उच्च न्यायालय ने कमीश्नर पूर्णिया के यहां उचित निर्णय के लिए भेज दिया। इसके बाद नेवालाल चौक निवासी सदानन्द साह ने कहा कि आपके पक्ष में मोटी रकम का जजमेन्ट करा देंगे। कुछ दिनों के बाद उसने फोन पर कहा कि एक करोड 41 लाख रूपया का जजमेन्ट होकर चेक बना हुआ है। इसके एवज में छह लाख रुपया...