ललितपुर, नवम्बर 26 -- फोटो- 1, 2 कैप्सन- गोंना निवासी मदन, सागर हाइवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज मुआवजा दिया नहीं, जबरन बिछा रहे कंक्रीट का जाल झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज में मनमानी ग्राम गौंना निवासी ग्रामीण ने डीएम व पीडी एनएचएआई से की शिकायत ललितपुर। झांसी सागर राष्ट्रीय हाइवे पर निर्माणाधीन अण्डर पास और ओवरब्रिज के कार्य ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गए हैं। अधिग्रहण की कार्रवाई और मुआवजा दिए बगैर उनकी भूमि पर जबरन कंक्रीट के जाल बिछाए जा रहे हैं। विरोध के बावजूद कार्यदायी संस्था काम बंद नहीं कर रही और मौके पर विवाद की स्थिति बन रही है। झांसी सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के ललितपुर सेक्शन में कई चौराहों और आबादी वाली जगहों पर अंडरपास याफिर ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी। केंद्र की अनुमति के बाद जनपद में ...