मेरठ, अक्टूबर 28 -- मोहिउद्दीनपुर में बनाई जा रही प्रदेश की पहली न्यू इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के किसानों ने सोमवार को मेडा वीसी संजय कुमार मीना से मुलाकात कर मुआवजा राशि को कर-मुक्त रखने की मांग उठाई। किसानों ने चेतावनी दी अगर मुआवजे पर कैपिटल गेन टैक्स लगाया तो वे अपनी जमीन नहीं देंगे। किसानों ने कहा जमीन सरकारी योजना के लिए मेडा द्वारा खरीदी जा रही है, ऐसे में किसी भी तरह का टैक्स गलत है। किसानों ने जमीन अधिग्रहण अधिनियम 2013 की धारा 96 का हवाला देते हुए मुआवजे को कर मुक्त श्रेणी में रखने की मांग की। मोहिउद्दीनपुर में बनने वाली इस टाउनशिप का तीन माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास कर चुके हैं और करीब 55 फीसदी किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। किसान नेता शक्ति नेहरा ने कहा प्राइवेट मॉडल मानकर ट...