देहरादून, जनवरी 22 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने गुरुवार को उत्तरकाशी में कार्रवाई की। सड़क निर्माण में कटी भूमि के मुआवजे को जारी करने के एवज में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) भटवाड़ी के अमीन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमीन ने पीड़ित से मुआवजा जारी करने के लिए पहले 20 हजार रुपये मांगे थे। लेकिन बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ। विजिलेंस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून ले जा रही है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टीका राम नौटियाल, अमीन, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, भटवाड़ी कैंप कार्यालय, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता की जमीन सड़क निर्माण के चलते अधिग्रहित की गई थी।...