महोबा, दिसम्बर 23 -- चरखारी,संवाददाता। राजस्व कर्मचारी द्वारा किसान के साथ बातचीत कर ऑडियो वायरल हो गया। लेखपाल किसान को ट्रक के नीचे आकर मरने की सलाह दे रहा है। मकान जलने के मुआवजा की मांग करने पर लेखपाल ने कहा कि मकान जलने पर अधिकतम चार हजार रुपये मिलेगा। बाइक ट्रक से भिड़ा दो जिस पर पांच लाख रुपये मिलेगा। लेखपाल के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। तहसील क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी किसान राघवेन्द्र ने बताया कि उसके घर में आग लग गई थी। मुआवजा के लिए लेखपाल द्वारा पत्रावली तैयार की गई थी। पिछले कई दिनों से वह लेखपाल से मुआवजा के लिए चक्कर लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि लेखपाल ने कहा कि आग लगने पर चार हजार का अनुदान मिलेगा इसलिए वह बाइक ट्रक में भिड़ा दे ट्रक से कुचलने पर पांच लाख का मुआवजा मिलेगा। बातचीत का पूरा ऑडियो शोसल मीडिया में वा...