नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंडियन आयल कारपोरेशन की गोरखपुर-कांधला एलपीजी पाइपलाइन में धोखाधड़ी कर 6.50 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले में मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज व नोएडा के पांच अभियुक्तों के ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। छापे में सीबीआई को अहम सुबूत हाथ लगे हैं। सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को लखनऊ के गोमतीनगर के विभूति खंड स्थित ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट में गौरव सिंह, नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस इसपेसिया अपार्टमेंट में फैसल हसन, प्रयागराज में धूमनगंज स्थित सुनील कुमार अहिरवार समेत आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे और घोटाले से जुड़े अहम सुबूत जुटाए। सीबीआई, लखनऊ की भ्रष्टाचार निवारण शाखा को इंडियन आयल कारपोरेशन के चीफ विजिलेंस अधिकारी अनं...