हजारीबाग, जून 10 -- केरेडारी प्रतिनिधि बिजली विभाग के डम्भाबागी स्थित सब स्टेशन में कार्यरत उदय कुमार की मौत रविवार को 33 हजार बिजली का तार जोड़ने के दौरान हो गई थी। इसके विरोध में आक्रोशित परिजन और ग्रामीण ने टंडवा - केरेडारी के मुख्य पथ जाम कर दिया था। मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ, जेई सत्यदेव कुमार पहुंचकर मृतक के पत्नी बासो कुमारी को मुआवजा, बीमा, ईपीएफ की राशि के रूप में कूल 18 लाख 50 रुपये एवं पत्नी को पेंशन और दो बच्चों को शिक्षा देने के आश्वासन दिया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। सड़क जाम कर रहें परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के आउट सोर्सिंग कंपनी गीत राज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी से हुई सहमति के बाद सड़क जाम भी हटा लिया गया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों औ...