लातेहार, नवम्बर 7 -- बेतला प्रतिनिधि । जंगली जानवरों से फसलों की हुई क्षति के एवज में आवेदन देने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों को वन-विभाग के द्वारा मुआवजे का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। वहीं मुआवजा के लिए किसान विभागीय दफ्तरों का फेरा लगाते काफी हलकान -परेशान हैं। वहीं रकम के अभाव में कई किसानों की आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक बन गई है।इसबारे में ग्राम के करार मियां,नेयामत अली, जगू भूईंया,अर्जुन भूईंया,जगनी देबी, ललन भूईंया, बुधन भूईंया,बसराज भूईंया,पोखरी के पीर मोहम्मद, सालदा बीबी, सुलेमान रहमान,अलाउद्दीन मियां, तसउव्वर मियां, अकबर अंसारी,नूर मोहम्मद,इस्माइल मियां,इस्राफील अंसारी, सैदुल मियां,बेतला के मनोज सिंह, रिंकू सिंह आदि किसानों ने वन-विभाग पर जान-बूझकर आनाकानी करने का आरोप लगाते कहा कि वे बीते वर्ष जंगली हाथियों द्वारा क...