मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुरौल, एक संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर बिशनपुर में शनिवार को तीसरे दिन भी पठन-पाठन ठप रहा। ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां के शिक्षक बीईओ कार्यालय डायट मुरौल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। छात्र के परिजन और ग्रामीणों से बातचीत के लिए बीईओ प्रेमलता कुमारी शनिवार को स्कूल पहुंची, जहां ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने के बाद तालाबंदी समाप्त करने की बात कही। ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पुराने बरगद के पेड़ की सूखी डाल काटकर हटाने की मांग की। बीईओ के आश्वासन के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद वे वापस लौट गईं। ग्रामीण ललन सहनी ने बताया कि बीईओ व प्रखंड साधनसेवी तालाबंदी खत्म कराने पहुंचे थे। बीईओ द्वारा सकारात्मक आ...