झांसी, दिसम्बर 8 -- मुआवजा के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन झांसी, संवाददाता तहसील टहरौली के गांव बगरौनी जागीर में पथराई बांध के पानी में किनारे बसे खेत की फसल डूब गई थी। वहीं अब तक किसान को मुआवजा नहीं मिला। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार टहरौली को ज्ञापन सौंपा और मुआवजा दिलाए जाने की वकालत की। गांव बगरौनी जागीर में पथराई बांध किनारे किसानों के खेत हैं। जहां जलभराव होने से खेतों में पानी भर जाता है। फसलें डूब जाती हैं। किसान देवेंद्र पटेल ने बताया कि भूमि संख्या 388 सहित आसपास के कई खेत जलमग्न हो गए हैं। जिससे उनके घर के आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। बताया कि कुछ को मुआवजा आ गया है। लेकिन, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला। इसके लिए वह इधर-उधर भटक रहे हैं। जिनके खेत डूब क्षेत्र में नहीं आते है, वह लगातार दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। इ...