फरीदाबाद, जनवरी 31 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने, आवारा पशुओं की रोकथाम, गन्ना उत्पादकों को अधिक पर्चियां देने और भंगुरी, हथीन, जनौली रजवाहा में पानी छोड़े जाने की मांग की। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर संबंधित अधिकारियों को बुलाया और समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद प्रधान, ताराचंद प्रधान, रूप राम तेवतिया, रमेश सौरोत और संत राम शामिल थे। किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि संतराम गांव बामनी खेड़ा की 6 एकड़ गेहूं की फसल 29 फरवरी 2024 को ओलावृष्टि से प्रभावित हुई थी। गिरदावरी में 51% से 74% नुकसान दर्ज किया गया था, लेकिन स...