गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। फर्टिलाइजर क्षेत्र के फतेहपुर में शनिवार को काश्तकारों ने मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में सड़क बनाने का काम रोक दिया। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-3 के अंतर्गत झुंगिया चुंगी से झुंगिया गेट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। काश्तकारों ने शिकायत की कि उन्हें मुआवजा दिए ही बिना सड़क बनाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने चार दिन पहले फतेहपुर में मशीनों को लगाकर काम शुरू किया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद अवर अभियंताओं से बात की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो लोग लामबंद हो गए और काम बंद करा दिया। इस मौके पर काश्तकारों ने प्रदर्शन किया तो लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने मुआवजा वितरण का आश्वासन दिया, लेकिन उन्होंने मुआवजा देने के बाद ही कार्य शुरू करने की बातें की। इस मामले मे...