बोकारो, नवम्बर 11 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के पोखरिया निवासी लालजी प्रसाद महतो का शव रविवार की शाम सिकंदराबाद से सड़क मार्ग से एंबुलेंस से गांव लाया गया। गांव के लोग जुट गए। इसके बाद शव के साथ आए साथियों से पूछा गया कि त्रिलोकी नामक इंसुलेशन कंपनी द्वारा मृतक के परिजन को कितना मुआवजा दिया गया जब कहा गया कि एक भी रुपये नहीं दिया। तब सभी महिला पुरुष भड़क गए और कहा कि जब तक जब तक त्रिलोकी कंपनी से मुआवजा को लेकर बात नहीं होगी तब तक शव को एंबुलेंस से नहीं उतारा जायेगा। सोमवार की सुबह कंपनी से वार्ता के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी की खाते में दो लाख रुपये राशि भेजी गई तब जाकर ग्रामीणों ने 14 घंटे बाद एंबुलेंस से शव को उतारा और एंबुलेंस को जाने दिया गया। झामुमो नेता अयोध्या प्रसाद महतो, घनश्याम गंझू, हीरालाल महतो, भैरो महतो, जान...