घाटशिला, मई 18 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के टाटा- हाता मुख्य पथ के पावरु से शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में जाने वाली मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग लेकर शनिवार को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर खपरसाई में खाता नंबर 160 एवं प्लॉट नंबर 62 में टेंट लगाकर लगाकर प्रदर्शन भी किया। सूचना पाकर पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू सदलबल मौके पर पहुंचे एवं सड़क जाम हटाने के लिए वार्ता किया। ग्रामीण रैयतदार कविता सरदार एवं अंगद सरदार ने कहा कि प्लॉट नंबर 62 खाता, नंबर 160 में कुल रकवा 7 डिसमिल जमीन हमलोगों का सड़क पर चला गया है। इस जमीन के मुआवजा को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद हम सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि हमें मुआवजा मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि हम जमीन नहीं बेचना चाहते हैं। हमें इसके ब...